Connect with us

गाजीपुर

11वीं की छात्रा को लेकर फरार हुआ कोचिंग संचालक

Published

on

शिक्षक-छात्रा का रिश्ता हुआ शर्मसार

गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षक और छात्र के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को उसके कोचिंग संचालक और शिक्षक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है।

पीड़िता के परिजनों के अनुसार, उनकी 17 वर्षीय बेटी गांव में ही स्थित कोचिंग में पढ़ाई करती थी। इसी दौरान कोचिंग संचालक शिक्षक और छात्रा के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। घटना वाले दिन छात्रा कोचिंग जाने के नाम पर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी।

समय बीतने के बाद जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। कोचिंग सेंटर पर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। शिक्षक के घर जाकर देखा तो वह भी लापता था। इसके बाद परिजनों को शक हुआ कि शिक्षक ही छात्रा को अपने साथ लेकर फरार हो गया है।

काफी तलाश के बाद भी जब छात्रा और शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने छात्रा के परिजनों की तहरीर पर शिक्षक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी शिक्षक व नाबालिग छात्रा की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और छात्रा को सुरक्षित बरामद किया जाएगा। यह घटना शिक्षा जगत पर एक गंभीर सवाल खड़ा करती है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa