अपराध
सिर पर मैग्नेट लगाने के बाद बच्चे की मौत, फिर से चर्चा में आया डॉ. बहादुर अली खान
रिपोर्ट – विकास सिंह (ब्यूरो चीफ, जौनपुर)
जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के नरहन स्थित ‘होम्योपैथिक क्लीनिक’ के अविधिक रूप से सीज होने के बाद घर में संचालित डॉक्टर बहादुर अली खान द्वारा गया, बिहार के तुलसी रविदास पौत्र रवि रुद्र रंजन पुत्र सुशील रंजन उम्र लगभग 4 वर्ष नामक लड़के का गलत इलाज करने के कारण मौत हो गई है।
परिजनों के अनुसार बच्चे को पहले कैंसर की बीमारी थी। वह ठीक हो गया था जिसके बाद कमर में दर्द हो रहा था। दिखाने के लिए लाये थे। जिसमें डॉ. बहादुर अली खान द्वारा सिर और माथे पर दोनों तरफ मैग्नेट लगा दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी। रोते-बिलखते परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
डॉक्टर बहादुर अली खान वही डॉक्टर है जिसने 2016 में प्रभात फेरी के दौरान मदरसा के बच्चों से देश विरोधी नारे लगवाए थे। डॉक्टर बहादुर पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। वर्तमान में भी इनकी क्लीनिक अस्पताल अविधिक रूप से पाए जाने पर सीएमओ द्वारा सीज की गई थी, लेकिन फिर भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान उनकी तरफ नहीं पड़ रहा है। देखना है क्या पीड़ित को अब न्याय मिल सकता है या पुलिस-प्रशासन डॉक्टर बहादुर खान के पैसों के आगे बौना होना पड़ जाएगा। इस मामले में अभी तक जौनपुर पुलिस और जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है। एक तरफ से देखा जाए तो बच्चों की मौत के मामले में डॉक्टर बहादुर अली खान डॉक्टर नहीं हत्यारा है।