वाराणसी
सड़क, रेल और जल के मार्ग से महाकुंभ से जुड़ेगी काशी

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर काशी में भी जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल, सड़क और जल मार्ग का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। कैट रोडवेज बस स्टेशन से 320 बसें चलाई जाएंगी जो हर पांच मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी।
बनारस स्टेशन, सिटी और कैंट से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। नमो घाट और रविदास घाट से संगम तक गंगा में क्रूज और हाइड्रोजन जलयान चलाए जाने की भी योजना है। रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ मेले का प्रसारण होगा। अधिकतर मेला स्पेशल ट्रेनें बनारस स्टेशन से चलेंगी। स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए होल्ड एरिया बनाया जाएगा।
कैंट स्टेशन पर तीन हजार स्क्वायर फीट का जर्मन हैंगर शेड बनाया जा रहा है जहां 5-6 हजार यात्री रुक सकेंगे। महाकुंभ में जलमार्ग से यात्रा का भी प्रबंध किया जा रहा है। हाइड्रोजन जलयान नमो घाट और रविदास घाट से चुनार, विंध्याचल होते हुए प्रयागराज तक संचालित होंगे। जलयान में एक बार में 50-55 यात्री सफर कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं के लिए मां अन्नपूर्णा का प्रसाद 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। इसके लिए महानिर्वाणी अखाड़े को अन्नक्षेत्र संचालन की जमीन आवंटित की गई है।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। बीएचयू के चिकित्सक ओपीडी के जरिए श्रद्धालुओं की सेहत की देखभाल करेंगे। नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन के तहत डॉक्टरों की टीम महाकुंभ में सेवा देगी।