गाजीपुर
शेरपुर खुर्द के छात्रों ने सारनाथ का किया शैक्षणिक भ्रमण

बौद्ध संस्कृति का जाना महत्व
भांवरकोल (गाजीपुर)। क्षेत्र के किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय, शेरपुर खुर्द के 96 छात्र-छात्राओं ने शनिवार को वाराणसी के सारनाथ में शैक्षणिक भ्रमण किया। ग्राम प्रधान अंजली राय और प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण दल को विद्यालय से रवाना किया।
शैक्षिक भ्रमण से ज्ञान का विस्तार
प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण शिक्षा का एक प्रभावी साधन है, जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनुभव छात्रों को पाठ्यक्रम से इतर ज्ञान अर्जित करने और ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व को समझने का अवसर प्रदान करते हैं।
सारनाथ के प्रमुख स्थलों का भ्रमण
छात्र-छात्राओं ने सारनाथ में भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली, बौद्ध स्तूप, संग्रहालय और चिड़ियाघर का भ्रमण किया। शिक्षकों ने उन्हें इन स्थलों के ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिड़ियाघर में उन्होंने पक्षियों और जानवरों की देखभाल और संरक्षण के तरीकों को समझा।
भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने सारनाथ के महत्व को नजदीक से समझा और नई जानकारियां हासिल की। यात्रा के अनुभव से सभी काफी उत्साहित और प्रसन्न दिखे।छात्रों ने भ्रमण से जोश और प्रेरणा के साथ लौटकर इसे अपने लिए यादगार अनुभव बताया। प्रधानाचार्य ने आगे भी इस तरह के आयोजनों का आश्वासन दिया।
इस मौके पर शिक्षकों में हरेंद्र यादव, सुशील कुमार, लल्लन यादव, सुरेश राय, जनमेजय वर्मा, विजली पटेल, विष्णुकान्त खरवार, अशोक राय, हर्ष सिंह, चंदन राय, अनूप राय शामिल रहे। छात्र-छात्राओं में सुधा शुक्ला, निधि राय, संगीता सिंह, वुच्ची सिंह, खुशी परवीन, दिव्या यादव, अंजली ठाकुर सहित कई अन्य मौजूद रहे।