मिर्ज़ापुर
शीतलहर से राहत के लिए प्रमुख चौराहों पर अलाव की मांग
अलाव और मेला व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के मंडल अध्यक्ष आजाद आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें शीतलहर और ठंड को देखते हुए जनपद के प्रमुख चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था और 6 जनवरी से 9 जनवरी तक कंतित शरीफ में आयोजित मेला/उर्स के लिए साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई।
ठंड से बचाव के लिए अलाव की मांग
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में है, जिससे गरीब, मजदूर, छोटे बच्चे और पशु अधिक प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और शीतलहर जारी रहने की संभावना जताई है। प्रतिनिधिमंडल ने संकटमोचन, खजांची चौराहा, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, रोडवेज तिराहा, बस स्टैंड और अन्य प्रमुख स्थानों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था करने का आग्रह किया।
कंतित मेले के लिए विशेष व्यवस्थाओं की अपील
प्रतिनिधिमंडल ने कंतित शरीफ मेला/उर्स में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। मेला धार्मिक एकता और सहिष्णुता का प्रतीक है, इसलिए इसे सफल और व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया गया।जनपद में ठंड और मेला के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं की मांग पर स्थानीय जनता और सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद जताई है।
मांगपत्र सौंपने वालों में मंडल अध्यक्ष आजाद आलम के साथ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, सुजीत कुमार, हेमंत कुशवाहा, भोलानाथ धियार, नौशाद आलम, छोटेलाल तिवारी, सुशील कुमार पांडे और प्रांजल सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।