जौनपुर
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार
जौनपुर। जनपद की जफराबाद थाना पुलिस ने रविवार को नेवादा के हाइवे अंडरपास के पास से एक युवक को शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
मामला जुलाई माह का है। कस्बे के एक मोहल्ले की युवती ने बक्सा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव निवासी वामिक शेख पुत्र सलाहउद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने आरोप लगाया था कि युवक ने शादी का झूठा वादा करके उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने निकाह की बात की तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी थीं। रविवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव अपनी टीम के साथ अंडरपास के पास पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है, वहीं पुलिस की कार्रवाई की सराहना की जा रही है।