जौनपुर
“विरोधी दलों के बीच अटल बिहारी वाजपेयी ने हासिल किया था खास मुकाम” : दयाशंकर मिश्र दयालु
अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर विशेष प्रदर्शनी संपन्न
जौनपुर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर नगर पालिका के टाउन हॉल में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया। इस दौरान अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय व्यक्तित्व और ऐतिहासिक योगदान को नमन किया गया।
अटल जी की जीवन यात्रा का प्रदर्शन
प्रदर्शनी में अटल बिहारी वाजपेयी के छात्र जीवन से लेकर प्रधानमंत्री के रूप में उनके ऐतिहासिक फैसलों को क्रमवार ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसमें उनकी देशभक्ति, अदम्य साहस और विकास कार्यों को बखूबी दर्शाया गया। पोखरण परमाणु परीक्षण और उनकी विदेश नीति को भी प्रमुखता से शामिल किया गया।
दूरदर्शी नेता की विरासत
राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा, “अटल जी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई। उनकी विरासत हमें हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।” उन्होंने बताया कि अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। उनकी शिक्षा ग्वालियर और कानपुर के डीएवी कॉलेज में हुई। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने पिता के साथ कानपुर में लॉ की पढ़ाई की और दोनों ने एक ही कक्षा में डिग्री प्राप्त की।
नेहरू की भविष्यवाणी और अटल जी का योगदान
दयाशंकर मिश्र ने अटल जी की सार्वभौमिक स्वीकृति का जिक्र करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भविष्यवाणी की थी कि एक दिन अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा, “भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाने का श्रेय अटल जी को जाता है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय दबावों के बावजूद पोखरण परमाणु परीक्षण करवाया और देश को मजबूत किया।”
कार्यक्रम के दौरान अटल जी के साथ कार्य कर चुके अशोक श्रीवास्तव और हरिश्चंद्र सिंह को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर उत्तरी मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कृपाशंकर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, मनोरमा मौर्य, सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, रामसूरत मौर्य, आमोद सिंह, अमित श्रीवास्तव, रागिनी सिंह, इंद्रसेन सिंह, कमलेश निषाद, सिद्धार्थ राय और अवनीश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अटल जी की प्रेरणादायक यात्रा और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।