जौनपुर
हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल और बीएनपीएन इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी
जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। हैप्पी मॉडल पब्लिक स्कूल और बीएनपीएन इंटर कॉलेज (ललहरिया, जंघई रोड) के प्रबंधक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह और प्रधानाचार्या पर सोमवार को जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने स्कूली बच्चों को भी निशाना बनाया।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि, वह ‘हैप्पी मॉडल स्कूल’ एवं ‘बीएनपीएन इंटर कॉलेज’ के प्रबंधक हैं। विद्यालय लगभग 32 वर्षों से संचालित हो रहा है। लेकिन पड़ोस में रहने वाले जबर बहादुर पटेल (पुत्र स्वर्गीय जवाहर पटेल) एवं उसके बच्चे हमेशा छात्र-छात्राओं तथा अध्यापकों से विवाद करते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि, सोमवार की दोपहर करीब 2:45 बजे छुट्टी होने पर बच्चे विद्यालय द्वारा रजिस्ट्री कराई गई रास्ते की जमीन से होकर गुजर रहे थे। तभी जबर बहादुर, उनके तीन बेटे (कृष्णा पटेल, अंकुश पटेल और एक अज्ञात), तीन लड़कियां, उनकी पत्नी और सात-आठ अन्य अज्ञात लोगों ने बच्चों को उस रास्ते से जाने के लिए मना करने लगे और अपशब्दों का भी प्रयोग करने लगे। इस दौरान जब विद्यालय के शिक्षकगण तत्काल बीच-बचाव के लिए बच्चों की ओर बढ़े तब हमलावरों ने मुझ पर, प्रधानाचार्या और शिक्षक अशोक सिंह और श्रीकांत यादव पर कुल्हाड़ी, लाठी, रम्मा और पत्थरों से हमला किया।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह के अनुसार, घटना के दौरान हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि बच्चे दोबारा इस रास्ते से आये तो उन्हें भी मार दिया जाएगा।
पीड़ित ने सोमवार की शाम को मामले की सूचना मुंगरा बादशाहपुर थाने में दी और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करके एफआईआर दर्ज की। वहीं, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने पुलिस प्रशासन से मामले में त्वरित कार्रवाई और स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।