Connect with us

वाराणसी

वाराणसी शहर की हवा रात के समय हुई दूषित

Published

on

वाराणसी। शहर की हवा दिन की तुलना में रात के समय अधिक प्रदूषित हो रही है। रात 8 से 12 बजे के बीच पीएम 2.5 और पीएम-10 का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 101 दर्ज किया गया, जिससे शहर यलो जोन में आ गया है। रात के वक्त धुंध के कारण धूल के कण ऊपर नहीं जा पा रहे हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है।पिछले चार-पांच दिनों से शहर की हवा लगातार दूषित हो रही है और एक्यूआई बढ़ता जा रहा है।

चार दिन पहले एक्यूआई 86 था, जो बुधवार को बढ़कर 101 हो गया। सबसे ज्यादा प्रदूषित क्षेत्र भेलूपुर और अर्दली बाजार हैं। अर्दली बाजार में एक्यूआई 105, पीएम 2.5 का स्तर 227 और पीएम 10 का स्तर 172 दर्ज किया गया, जबकि मानक के अनुसार पीएम 2.5 का स्तर 50 और पीएम 10 का 100 होना चाहिए। रात 8 से सुबह 11 बजे तक पीएम 2.5 चार गुना ज्यादा दर्ज किया गया।

भेलूपुर में एक्यूआई 108 मापा गया, जहां पीएम 2.5 का स्तर 99 और पीएम 10 का 146 था। बीएचयू के चेस्ट एंड टीबी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जीएन श्रीवास्तव ने सलाह दी है कि इस समय हृदय और सांस के रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और देर रात तक बाहर निकलने से बचना चाहिए।

मलदहिया में एक्यूआई 90, पीएम 2.5 का स्तर 181 और पीएम 10 का स्तर 137 दर्ज किया गया। ग्रीन जोन माने जाने वाले बीएचयू का भी एक्यूआई 101 हो गया है, जिससे यह भी यलो जोन में आ गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page