Connect with us

वाराणसी

वाराणसी-गाजियाबाद के बीच सीधी विमान सेवा शुरू

Published

on

वाराणसी। पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच हवाई संपर्क को मजबूती देते हुए गुरुवार को वाराणसी से गाजियाबाद (हिंडन एयरपोर्ट) के लिए सीधी विमान सेवा का शुभारंभ हुआ। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित इस उड़ान में पहले ही दिन 230 यात्रियों ने यात्रा की।

सुबह हिंडन एयरपोर्ट से रवाना होकर विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा और फिर दोपहर बाद वाराणसी से गाजियाबाद के लिए उड़ान भरी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्रियों की अच्छी खासी संख्या देखी गई।

सुबह से लेकर रात तक तीन उड़ानें
पहली उड़ान सुबह वाराणसी से 150 यात्रियों को लेकर 11:05 बजे गाजियाबाद पहुंची। दोपहर 1:35 बजे हिंडन से 130 यात्रियों को लेकर विमान ने वापसी की और 3:10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा।


इसके अलावा शाम को उड़ान संख्या IX-1187 ने 7:25 बजे हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 9:00 बजे वाराणसी पहुंची। फिर 9:30 बजे 80 यात्रियों को लेकर विमान गाजियाबाद के लिए रवाना हुआ और रात 11:00 बजे वहां पहुंचा।

Advertisement

मांग पर मिली उड़ान, किराया आम बजट में
एयर इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि काफी समय से गाजियाबाद के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग की जा रही थी। नई सेवा पूर्वांचल और पश्चिम यूपी के बीच सफर को आसान बनाएगी। यात्रियों के समय और खर्च दोनों में बचत होगी।

विमान का किराया आम आदमी की पहुंच में रखा गया है। शुरुआती बेस फेयर 3500 से 4000 रुपये (टैक्स छोड़कर) के बीच तय किया गया है। फ्लेक्सी फेयर के चलते यह किराया थोड़ा घट-बढ़ सकता है।

बिजनेस यात्रियों को राहत
टूर ऑपरेटर सौरभ के अनुसार, दिल्ली की तुलना में गाजियाबाद से वाराणसी की फ्लाइट सस्ती है। इसलिए अब दिल्ली के कारोबारी प्रतिनिधि हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी की यात्रा करना ज्यादा सुविधाजनक मान सकते हैं।

नई उड़ान से जुड़ी उम्मीदें
यह सेवा मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद जैसे शहरों से आने-जाने वालों को राहत देगी। अब यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने की आवश्यकता नहीं होगी। स्थानीय और व्यापारिक यात्रा को इससे नया आयाम मिलेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa