चन्दौली
लापरवाही पर हेड कांस्टेबल निलंबित, विभागीय जांच के निर्देश
चंदौली। जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने इलिया थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई मालखाना में जब्त सामान की सुपुर्दगी में गंभीर लापरवाही के चलते की गई।
जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार को थाने में विभिन्न मुकदमों से संबंधित बरामद सामान को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन जांच के दौरान यह सामने आया कि उन्होंने सुपुर्दगी में लगातार लापरवाही बरती। इस संबंध में लगातार शिकायतें मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने विस्तृत रिपोर्ट एसपी को भेजी।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गोपनीय जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी किए गए और विभागीय जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी, जिससे भविष्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।