Connect with us

गाजीपुर

लापता हुई तीन किशोरियां गाजियाबाद से बरामद

Published

on

गाजीपुर। जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव से 21 अप्रैल को तीन किशोरियाँ अचानक अपने घर से बिना बताए लापता हो गई थीं। जब परिजनों ने काफी समय तक उनकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने भांवरकोल थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।

गुमशुदगी की रिपोर्ट पंजीकृत होने के बाद, थाना अध्यक्ष संतोष कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्वेलेंस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू की। विवेचनाधिकारी उप निरीक्षक रविंद्र कुमार के निर्देशन में पुलिस ने लगातार प्रयास किए और अंततः तीनों किशोरियों को गाजियाबाद के करकट औद्योगिक नगर स्थित लिंक रोड से सकुशल बरामद किया।

पूछताछ के दौरान किशोरियों ने बताया कि वे रोजगार की तलाश में गाजियाबाद गई थीं। इस संबंध में उनकी बयानबाजी के बाद, अगली कानूनी कार्रवाई के लिए तीनों किशोरियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की तत्परता और समर्पण की बदौलत यह बड़ी सफलता हासिल हुई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa