Connect with us

राज्य-राजधानी

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 पीसीएस और आठ पीपीएस अफसरों के तबादले

Published

on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार देर रात प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 पीसीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर के विशेष कार्याधिकारी राजेश कुमार को एडीएम (भूमि अध्यप्ति) गौतमबुद्धनगर नियुक्त किया गया है। कानपुर देहात के एडीएम (न्यायिक) अमित कुमार राठौर को गोरखपुर का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है।

कीर्ति प्रकाश भारती उपनिदेशक सूडा लखनऊ से मुख्य राजस्व अधिकारी बस्ती, ज्योति गौतम उपनिदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार निदेशालय लखनऊ से एडीएम (नागरिक आपूर्ति) लखनऊ बनाई गई है। मदन मोहन वर्मा एसडीएम महाराजगंज से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति बांदा, प्रेमचंद मौर्य एसडीएम आजमगढ़ से एडीएम नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति जालौन बनाए गए है।

अशोक कुमार चौधरी एसडीएम ललितपुर से एसडीएम प्रयागराज, राघवेंद्र सिंह एसडीएम बांदा से एसडीएम प्रयागराज, हीरालाल एसडीएम अलीगढ़ से एसडीएम प्रयागराज, सुरेंद्र प्रताप यादव एसडीएम सहारनपुर से एसडीएम प्रयागराज, ठाकुर प्रसाद एसडीम सुलतानपुर से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं।

योगेंद्र कुमार एसडीएम मैनपुरी से एडीएम नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति झांसी, मोहनलाल गुप्ता एसडीएम अंबेडकरनगर से एडीएम नमामिगंगे व ग्रामीण जलापूर्ति फिरोजाबाद बनाए गए हैं। शिवौतार सिंह एसडीम अयोध्या से विशेष कार्यकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर, मृत्युंजय नारायण मिश्रा एसडीएम महोबा से सहायक नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, सुनील कुमार एसडीएम एवं विशेष कार्य अधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ से एसडीएम प्रयागराज बनाए गए हैं।

आठ पीपीएस का तबादला
लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात अरविंद कुमार वर्मा का तबादला चित्रकूट किया गया है। रेलवे, लखनऊ मे तैनात विकास चंद्र पांडेय को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa