वाराणसी
युवक की मौत से बवाल, हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर हाईवे जाम
पुलिस कार्रवाई पर सवाल, परिजनों का प्रशासन पर गंभीर आरोप
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले हुई मारपीट में घायल युवक ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कठिरांव चौराहे पर शव रखकर जौनपुर-वाराणसी हाईवे जाम कर दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चार घंटे तक चले हंगामे के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
बाइक से बुजुर्ग को धक्का लगने के बाद बेरहमी से पीटा गया था युवक
मृतक मनदीप सोनकर (22) एक फरवरी को नोनारी बाजार स्थित सब्जी मंडी जा रहा था। रास्ते में नान्हूपुर के पास उसकी बाइक एक बुजुर्ग से टकरा गई, जिससे उन्हें हल्की चोट आई। इसी बात पर ग्राम प्रधान राय साहब और उनके समर्थकों ने मनदीप की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद कुछ युवकों ने उसे बरही नेवादा नहर पुलिया के पास फिर से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हालत बिगड़ने पर उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां 15 दिनों तक इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।
शव लेकर गांव पहुंचे परिजनों का फूटा गुस्सा, हाईवे पर लगाया जाम
रविवार शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कठिरांव चौराहे पर शव रखकर हाईवे जाम कर दिया गया। खासकर मृतक की महिलाओं ने शव के पास बैठकर हंगामा किया और प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल, परिजनों का प्रशासन पर गंभीर आरोप
परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि घटना के एक हफ्ते बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। चार घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को शांत किया और शव हटवाया।
मनदीप सोनकर चार साल से अहमदाबाद में जूस की दुकान चलाता था और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में जुटा था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा होने के नाते वह सभी को रोजगार दिलाने की कोशिश कर रहा था।
शादी से पहले लौटकर आया था वाराणसी, एक महीने पहले हुआ था तिलक
मनदीप की शादी 3 जुलाई को तय थी और एक महीने पहले उसका तिलक चढ़ा था। शादी की तैयारियों के बीच वह घर के कामों और खरीदारी के लिए वाराणसी आया था, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
पुलिस का दावा, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीम लोकेशन ट्रेस कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।