वाराणसी
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले पुलिस कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चन्नप्पा ने पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कॉलेज का दौरा कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस निरीक्षण के दौरान पिंडरा विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी आकाश पटेल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक रजनीकांत राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति दर्ज कराई।