वाराणसी
मिर्जामुराद पुलिस पर फर्जी खुलासे का आरोप, भुक्तभोगी ने सीपी से की शिकायत

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में 21 मार्च की रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। स्थानीय निवासी रामकुमार के घर में चोर छत के सहारे घुसे और दो अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख रुपये नकद चोरी कर ले गए। इस घटना के बाद रामकुमार ने थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस ने फूलपुर निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश करने का दावा किया और उच्च अधिकारियों को इस बारे में अवगत करा दिया। लेकिन भुक्तभोगी रामकुमार ने इस खुलासे को फर्जी बताते हुए पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि असली चोर पकड़ा ही नहीं गया और न ही चोरी का कोई सामान बरामद हुआ। बावजूद इसके, पुलिस उन पर दबाव बना रही है कि वे लिखित रूप से स्वीकार कर लें कि चोरी का सामान मिल गया है।
जब रामकुमार ने थाना प्रभारी से इस संबंध में शिकायत की, तो उन्हें टाल दिया गया और संबंधित विवेचक से मिलने की सलाह दी गई। पुलिस के इस रवैये से नाराज रामकुमार ने मंगलवार को वाराणसी पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
इधर, पुलिस के रवैये से क्षुब्ध रामकुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। अब देखना होगा कि जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।