Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी परिसर में मॉक अभ्यास से परखी गयी सुरक्षा 

Published

on

मिर्जापुर जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों की जांच हेतु मां विंध्यवासिनी धाम, विन्ध्याचल में मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि यह मॉक अभ्यास महाकुंभ-2025 की तैयारियों के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित किया गया है। मॉक अभ्यास के आरंभ होने से पूर्व मंदिर परिसर में घोषणा कर दी गई थी कि यह मॉक अभ्यास वास्तविकता से कोई संबंध नहीं रखता है और इसे सिर्फ प्रशासनिक तैयारियों की जांच के लिए आयोजित किया गया है।

मॉक अभ्यास के दौरान तीन प्रमुख स्थिति—डूबने, आगजनी और भगदड़—में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम, पक्का घाट, विन्ध्याचल पर यह दृश्य दिखाया गया कि कुछ लोग नदी में डूब रहे हैं, जिन्हें राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की तैनात टीम ने रेस्क्यू किया। इसके बाद, मंदिर परिसर में आग लगने के कारण भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न विभागों ने अपनी पूरी दक्षता का प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस मॉक अभ्यास में सिटी मजिस्ट्रेट लाल बहादुर, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला एवं उनकी टीम, फायर सेफ्टी ऑफिसर अनिल प्रताप सरोज व अग्निशमन विभाग की टीम, SDRF टीम प्रभारी अनुपम कुमार व उनकी टीम, चिकित्सा विभाग की टीम, विद्युत विभाग की टीम, राज्य निर्माण निगम की टीम, SHO विंध्याचल अमित कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट अनूप संतुल वाला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa