गाजीपुर
माता महाकाली मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 19 को

यूसुफपुर (गाजीपुर)। अंधता निवारण समिति गाजीपुर के तत्वावधान में हर साल की तरह इस साल भी निःशुल्क नेत्र परीक्षण और जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19 दिसंबर, बृहस्पतिवार को यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होगा।
शिविर में नेत्र सर्जन डॉ. श्रीमती स्नेह सिंह (ट्रामा सेंटर, गाजीपुर) और डॉ. निमेष कुमार (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदाबाद) की देखरेख में मोतियाबिंद के ऑपरेशन सहित निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा।
इस संबंध में माता महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश और उपमुख्यमंत्री ने जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर नेत्र परीक्षण और उपचार का लाभ उठाने की अपील की है। यह आयोजन क्षेत्रीय जनता के लिए नेत्र स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।