गाजीपुर
मां इसरावती ट्रस्ट के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर संपन्न
गाजीपुर। मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर एस हॉस्पिटल, देवा दुल्लहपुर के तत्वावधान में ग्राम अलीपुर मंदरा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 106 मरीजों की आंखों की जांच की गई और जनरल फिजिशियन द्वारा ईसीजी, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की भी जांच की गई।
महिला चिकित्सक द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण और उपचार परामर्श दिया गया। इसके साथ ही शिविर में जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
इस सफल आयोजन में डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार पांडे, डायरेक्टर डॉ. साधना तिवारी, डॉ. आनंद कुमार पटेल एवं अस्पताल स्टाफ प्रशांत पांडे, अखंड सिंह, विजय प्रताप सिंह, राजू चौहान, राहुल मौर्या, दीपक और अभिषेक पांडे की अहम भूमिका रही।
Continue Reading