Connect with us

वाराणसी

महिला सफाईकर्मी को पड़ोसियों ने पीटा, हैदराबाद से बेटे के ट्वीट करने पर जागी वाराणसी पुलिस

Published

on

सिपाही बोला – थोड़ा खून निकला है, बोल‌ देना चोट लग गई

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

वाराणसी। सारनाथ के लालपुर पांडेयपुर इलाके में बुधवार को कूड़ा डालने के विवाद में पड़ोसियों ने एक महिला सफाईकर्मी को जमकर पीटा और सड़क पर धक्का भी दे दिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। विवाद के दौरान महिला सफाई कर्मी को गंभीर चोट‌ लगी है। परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचकर महिला का उपचार कराया। महिला को‌ नाक के पास अत्याधिक चोट लगी है। हमले के वक्त उसका छोटा बेटा मार्केट गया था।

इस घटनाक्रम के बारे में महिला ने लालपुर पुलिस को घटना की सूचना दी तो तब पुलिस ने मामूली चोट बताकर पल्ला झाड़ लिया। फिर इसके बाद मां ने हैदराबाद में रहने वाले अपने बेटे को घटना बताई तो उसने सोशल साइट एक्स (ट्विटर) पर पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की, डीसीपी वरुणा के निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुटी हुई है।

लालपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि, सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिली है, डीसीपी वरुणा कार्यालय के निर्देश पर महिला से बातचीतक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़ित महिला पर दबाव बनाने वाले और मामले को दुर्घटना की बात बताने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर रिपोर्ट देंगे।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यूपी के आजमगढ़ जिले की रहनेवाली पुष्पा चौहान वाराणसी के लालपुर क्षेत्र में रमदत्तपुर-हासिमपुर इलाके में मकान बनवाकर रहती हैं और कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय पांडेयपुर में बतौर सफाईकर्मी नौकरी करती हैं।

पुष्पा चौहान ने घटनाक्रम के बारे में बताया कि, “बुधवार की शाम 7 बजे वह अपने घर से तैयार होकर ड्यूटी जाने वाली थी, तभी एकाएक उसके पड़ोसी उससे विवाद करने लगे। जब मैंने पलटकर जवाब दिया तो सामने वालों ने हमला बोल दिया। पड़ोसी नितिन गुजराती और उसकी पत्नी सुनीता समेत बेटी सिमरन ने मारपीट शुरू कर दी। तीनों ने मिलकर मुझे पकड़ लिया और फिर जमकर मारा पीटा। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर में भागी तो पड़ोसियों ने वहां भी पीटा और धक्का दे दिया।”‌‌

सूचना के बाद पहुची पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और लालपुर पुलिस ने महिला से उपचार के बाद लालपुर पुलिस चौकी आने की बात कही। पुलिसकर्मी ने बोला कि मामले को ज्यादा तूल मत देना। कोई पूछे तो कह देना की गिरकर चोट लग गई थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa