Connect with us

मिर्ज़ापुर

मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए फेमिली हेल्थ इंडिया का जागरूकता अभियान जारी

Published

on


मिर्जापुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन एवं जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में गोदरेज सीएसआर के सहयोग से फेमिली हेल्थ इंडिया और जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित एम्बेड परियोजना के तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जनपद के चिन्हित गांवों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्रामीणों को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी जा रही है।

फेमिली हेल्थ इंडिया की टीम द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को नष्ट करने के साथ-साथ लोगों को मलेरिया उन्मूलन के प्रति सचेत किया जा रहा है। मलेरिया और डेंगू से बचाव हेतु माड्यूल बुकलेट में उपलब्ध चित्रों के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है। जांच में मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर रोगी को नि:शुल्क उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा जा रहा है।

लाउडस्पीकर के माध्यम से गांवों में मूनादी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति सतर्क हों। फेमिली हेल्थ इंडिया के जिला समन्वयक सत्यप्रकाश सिंह भी चिन्हित गांवों में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए समय पर जांच और उपचार आवश्यक है। यदि किसी को बुखार हो, तो तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह लें।

मलेरिया का प्रसार मादा एनोफिलीस मच्छर के काटने से होता है। एक अंडे से मच्छर बनने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है, इसलिए सप्ताह में एक बार एंटीलार्वा का छिड़काव आवश्यक है। पानी जमा होने से रोकने के लिए कूलर, गमले, टीन के डिब्बे, नारियल के खोल और फ्रिज के पीछे की ट्रे की नियमित सफाई जरूरी है।

Advertisement

मलेरिया से बचाव के लिए रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें, आसपास पानी इकट्ठा न होने दें और साफ-सफाई बनाए रखें। बुखार होने पर तुरंत आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। समय पर निदान और उपचार से रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa