Connect with us

खेल

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

Published

on


अभिषेक ने बरपाया कहर

मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पांचवें टी20 मुकाबले में भारत ने 150 रनों से शानदार जीत दर्ज की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 13 छक्के शामिल थे।

जवाब में इंग्लैंड की टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा को 2-2 विकेट मिले। भारत ने इस जीत के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

Advertisement

इस मैच में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, जिन्होंने न सिर्फ 37 गेंदों में शतक जड़ा बल्कि भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page