वाराणसी
भाजपा ने वाराणसी के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को एमएलसी बना काशी वासियों को दिया तोहफा

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी के लोकप्रिय जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को एमएलसी बनाकर भाजपा ने पिछड़ों को साधने का काम किया है क्योंकि इन्हें पिछड़ों का नेता माना जाता है, हंसराज विश्वकर्मा को एमएलसी बनाकर भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि संगठन में ईमानदारी व समर्पण का ईनाम जरूर मिलता है। हंसराज विश्वकर्मा वर्ष 1989 में बूथ स्तर से राजनीति करियर शुरू करके प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से दो-दो बार जिला अध्यक्ष रह चुके हैं एवं 2019 के लोकसभा एवं 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत में इनका खासा योगदान रहा है जिसका ईनाम आज इनको एमएलसी बनाकर भाजपा ने दिया है। हंसराज विश्वकर्मा एक हंसमुख एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं जिन से मिलने के लिए चाहे कोई फरियादी हो या कार्यकर्ता कोई दिक्कत नहीं होता है सभी से यह मिलते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कराते हैं।