वाराणसी
भदोही जिले के औराई में पूजा पंडाल के आग से झुलसे पीड़ितजन से उनके परिजनों से, बीएचयू हॉस्पिटल,ट्रामा सेंटर व कबीरचौरा हॉस्पिटल में पहुँच उनके स्वास्थ की जानकारी लिए कांग्रेस प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय
— कल 2 अक्टूबर को भदोही जिले के औराई में पूजा पंडाल में आग से झुलसे पीड़ित जन बीएचयू,ट्रामा सेंटर,कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती है।आज दिनांक 3 अक्टूबर को प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सर्वप्रथम कबीरचौरा हॉस्पिटल फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर उसके बाद बीएचयू इमरजेंसी, बर्न यूनिट में जाकर पीड़ितों के देखे उनके स्वास्थ की जानकारी लिए व परिजनों से मिले।
प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की भदोही जिले के औराई में घटित घटना बहुत दुःखद व हृदय विदारक है।बाबा विश्वनाथ जी पीड़ितों को जल्द से जल्द स्वस्थ करे।साथ ही इलाज की अव्यवस्था सामने आई पीड़ित के परिजनों ने बताया की इलाज में लापरवाही सामने आ रही है।जो निंदनीय है हम शासन-प्रशासन से मांग करते है की इलाज की व्यवस्था एकदम दुरुस्त हो।व सरकार मृतकों को 25 लाख परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व पीड़ितों को 10 लाख की राशि प्रदान करे।क्योंकि पीड़ित परिवार बहुत गरीब परिवार से है जिन लोगो की आर्थिक स्तिथी ठीक नही है ऐसे में सरकार मुआवजा राशि जल्द से जल्द प्रदान करे व इलाज की समुचित व्यवस्था हो।हम कांग्रेसजन पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।
प्रतिनिधिमंडल में – प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,प्रजानाथ शर्मा,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा,,सफक रिजवी,अनुराधा यादव,चंचल शर्मा,सैयद हसन,तुफैल अंसारी,तरंग सेठ,राजू राम,रोहित दुबे,अनुभव राय,ऋषभ पाण्डेय,कुँवर यादव,आशिष केसरी,विपिन पाल, मनोज वर्मा मनु,किशन यादव,अखिल सिंह,मित्तल साहनी,संतोष खरवार,रामजी गुप्ता,राज जायसवाल, निक्की यादव आदि लोग उपस्थित रहे।