वायरल
बिहार की ‘लेडी सिंघम’ ने दिया इस्तीफा, बोलीं- नौकरी में मन नहीं लग रहा

इस्तीफा अभी मंजूर नहीं, रिजाइन के बाद भी एक्शन में ‘लेडी सिंघम’
ओडिशा की रहने वाली 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया। दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा भेजा है, जिसे मुख्यालय द्वारा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार आईपीएस के इस्तीफा देने की वजह उनका नौकरी में मन नहीं लगना बताया जा रहा है। लेकिन वास्तविक कारण कुछ और है।
जानकारी के अनुसार, काम्या ने पिता का कारोबार संभालने के लिए पुलिस छोड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि काम्या का पुलिस सेवा से इस्तीफा देने का फैसला परिवार की विरासत संभालने के लिए है। काम्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं और वह पिछले एक साल से पुलिस सेवा छोड़ने के बारे में सोच रही थीं। हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने पर उन्होंने कुछ समय के लिए यह फैसला टाल दिया था। पिछले महीने जब उनके परिवार वाले दरभंगा आए, तो उन्होंने यह फैसला पक्का कर लिया।
काम्या के पति भी आईपीएस अधिकारी
बता दें कि, काम्या के पति अवधेश दीक्षित भी एक आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल मुजफ्फरपुर सिटी एसपी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि काम्या ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। काम्या मिश्रा के इस्तीफे से बिहार पुलिस मुख्यालय तक हिल गया है। महज कुछ माह पहले ही काम्या मिश्रा की तैनाती दरभंगा जिला में ग्रामीण एसपी के पद पर हुई थी. उन्होंने कई बड़े मामले सुलझाए। कम दिनों में ही इलाके में ‘लेडी सिंघम’ के रूप में अपनी पहचान स्थापित की।