गाजीपुर
बाल काटने को लेकर विवाद में चले लाठी-डंडे, 16 पर मुकदमा दर्ज

जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वार्ड जमानियां पठखौलिया रोडवेज बस स्टैंड के पास बाल काटने को लेकर हुआ मामूली विवाद शुक्रवार की रात एक गंभीर रूप ले लिया। देखते ही देखते, दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे वार्ड पठखौलिया में आशीष बिन्द, संतोष बिन्द, गोविन्द बिन्द, धर्मेन्द्र बिन्द, रामाकान्त बिन्द, शम्भू बिन्द, संदीप राम, सुलेह और दूसरी ओर से संजय बिन्द, परदेशी, निरहू, विज्ञान, बिग्गन बिन्द, बलवन्त बिन्द, ऋषिकेश और ओम के बीच बाल काटने के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके साथ ही गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां दी गईं।
सूचना मिलते ही स्टेशन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन कई प्रयासों के बावजूद दोनों पक्ष उग्र होते रहे। घटना में पहले पक्ष के लोगों को अधिक चोटें आई हैं।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।