Connect with us

गाजीपुर

बाल अपराध और संरक्षण पर पुलिस का संवेदनशील प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Published

on

गाजीपुर। बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा, देखभाल, विकास और पुनर्वास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गाजीपुर पुलिस को बुधवार को एक विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम यूनिसेफ के सहयोग से पुलिस लाइन, गाजीपुर के सभागार में आयोजित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश में हुए इस आयोजन में अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की अध्यक्षता में बाल संरक्षण एवं किशोर न्याय अधिनियम-2015 विषयक प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एसजेपीयू और एएचटीयू प्रभारियों सहित महिला आरक्षियों ने भी भाग लिया।

यूनिसेफ प्रतिनिधियों, बाल संरक्षण अधिकारियों, सीडब्ल्यूसी व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में किशोर अपराधों की श्रेणियाँ— छोटे, गंभीर और जघन्य अपराधों की समझ, धारा 94 के अंतर्गत आयु निर्धारण व दंड प्रावधानों, और बच्चों के राहत व पुनर्वास के उपायों पर विशेष बल दिया गया।

इसके अतिरिक्त पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत पीड़िता की प्रस्तुति, प्रारूप ‘क’ और ‘ख’ की पूर्ति, किशोर न्याय बोर्ड के सम्मन की तामील, नशे के खिलाफ अभियान, बाल श्रम और बाल विवाह की रोकथाम जैसे विषयों पर भी व्यापक चर्चा की गई।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa