अपराध
बदायूं : पति ने घरेलू कलह के चलते पत्नी की ली जान

बदायूं में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। इस घटना के पीछे घरेलू झगड़े की वजह बताई जा रही है। दंपति किराए के घर में रहते थे और उनका आपस में अक्सर विवाद होता था। यह घटना सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला शिवपुरम की गली संख्या चार में हुई।
अमित नामक व्यक्ति अपनी पत्नी श्वेता उर्फ शिखा (24) के साथ किराए पर रहता था। अमित शेटरिंग का काम करता था और दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। बुधवार रात करीब 1 बजे फिर से उनका झगड़ा हुआ जिसके बाद चीखें सुनाई दीं। पड़ोसियों ने इसे उनका रोज़ का विवाद समझा लेकिन कुछ देर बाद चुप्प हो गई। सुबह जब देखा गया तो कमरे का दरवाजा खुला था और वहां खून बिखरा हुआ था।
श्वेता की लाश पास ही पड़ी थी और उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। यह वारदात उसी कमरे में हुई, जहां उनका बच्चा अविरल भी मौजूद था। अब पुलिस मामले की जांच कर और आरोपी की तलाश जारी है।