चन्दौली
पेट्रोल कर्मी को चकमा देकर 50 हजार की ठगी
चंदौली। जिले के सकलडीहा कस्बे में स्टेट बैंक के बाहर मंगलवार दोपहर दो शातिर ठगों ने पेट्रोल कर्मी को चकमा देकर 50 हजार रुपये ठग लिए। घटना के बाद ठग मौके से फरार हो गए, जबकि पीड़ित कर्मी कुछ समझ पाता, उससे पहले ही जालसाज रफूचक्कर हो चुके थे।
पपौरा गांव निवासी प्रिंस यादव, जो खड़ेहरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है, पेट्रोल का 1,00,990 रुपये बैंक में जमा करने गया था। इसी दौरान दो युवकों ने उसे झांसा देते हुए 50 हजार रुपये ले लिए। जब वह बैंक का फॉर्म भरने में व्यस्त हुआ, तभी दोनों ठग फरार हो गए।
घटना के बाद पेट्रोल कर्मी ने काफी तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने पेट्रोल पंप संचालक को सूचना दी। संचालक के साथ थाने पहुंचकर उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।