गाजीपुर
नंदगंज-चोचकपुर से बेलासी तक सड़क गड्ढे में तब्दील

मरम्मत की मांग अनसुनी
नंदगंज (गाजीपुर)। नंदगंज-चोचकपुर तिराहा से बेलासी गांव चट्टी तक की मुख्य सड़क की हालत खस्ताहाल हो चुकी है। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनकी वजह से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क पर सफर करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों को इस दूरी को तय करने में आधे घंटे से अधिक समय लग रहा है।
करीब तीन महीने पहले सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इस सड़क के गड्ढों को भरने का काम किया था। हालांकि, यह काम केवल औपचारिकता तक ही सीमित रहा। गड्ढों को ईंटों के टुकड़ों से भरा गया, जिससे सड़क कुछ ही दिनों में फिर से जर्जर हो गई। अब पुराने गड्ढों के साथ-साथ नए गड्ढे भी बन गए हैं, जिससे सड़क पूरी तरह से टूटकर खतरनाक बन गई है।
बड़े गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहन चालकों को जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, जबकि तीन और चार पहिया वाहनों के लिए यह सड़क सिरदर्द बन गई है। इस मार्ग पर नंदगंज बाजार से होकर बरहपुर, बेलसड़ी, बेलासी, बांघी, लोनेपुर, सरौली, चांड़ीपुर और चोचकपुर जैसे गांवों के लोग आवागमन करते हैं। इस सड़क पर रोजाना सैकड़ों वाहन, लोडेड ट्रक और निजी बसें भी चलती हैं।
नंदगंज से बरहपुर, गांगी पुल और बेलासी गांव तक सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब है। स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मत की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने और संबंधित विभाग को जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।