गाजीपुर
दरोगा पर मारपीट और रिश्वत मांगने का आरोप

गाजीपुर। जमानियां कोतवाली के एक दरोगा पर मारपीट और रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। ग्राम चितावनपट्टी निवासी हरेराम यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि गुरुवार को खेत में काम करने के दौरान उनके साथ मारपीट की गई।
हरेराम यादव के अनुसार, 12 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 3:30 बजे वह अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी पास के गांव के जनार्दन कुशवाहा ने जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब हरेराम ने इसका विरोध किया तो जनार्दन ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली। पुलिस उन्हें जमानियां कोतवाली ले गई जहां चौकी इंचार्ज देवरिया, दरोगा अजय कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार ने जनार्दन के साथ मिलकर उन्हें प्रताड़ित किया।
हरेराम ने आरोप लगाया कि थाने में अजय कुमार ने 50 हजार रुपये की मांग की। पैसा न देने पर जनार्दन कुशवाहा से मिलकर उन्हें थाने के पीछे ले जाया गया और डंडों से पीटा गया। हरेराम ने बताया कि जब वह चिल्लाने लगे तो कांस्टेबल मनीष ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और दरोगा अजय कुमार तथा जनार्दन ने मिलकर उनकी बुरी तरह पिटाई की। इस घटना में उन्हें अंदरूनी और बाहरी गंभीर चोटें आई हैं।पीड़ित ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।