Connect with us

राज्य-राजधानी

तेज रफ्तार इनोवा कंटेनर से टकरायी, छह की मौत, एक घायल

Published

on

देहरादून में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई। घटना ओएनजीसी चौक के पास हुई, जहां तेज रफ्तार इनोवा कार एक कंटेनर से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन युवक और तीन युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक से देहरादून की ओर जा रही थी। क्रॉसिंग के दौरान, तेज रफ्तार इनोवा कंटेनर के पिछले हिस्से से जा टकराई।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना कैंट की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि इनोवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, और शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों के शवों को 108 एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन, दून और इंद्रेश अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया, जबकि घायल युवक को गंभीर अवस्था में सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ओवरस्पीडिंग बनी हादसे की वजह
एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ओवरस्पीडिंग प्रतीत हो रहा है। इनोवा चालक ने कंटेनर को क्रॉस करने का गलत अंदाजा लगाया और यह हादसा हो गया।

Advertisement

दून पुलिस की अपील
एसएसपी अजय सिंह ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि छह युवाओं का असमय इस तरह से निधन पूरे शहर के लिए पीड़ादायक है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वाहन चलाते समय रफ्तार पर नियंत्रण रखें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा, “आपका जीवन आपके परिवार और देश दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। जोश में वाहन चलाना खतरनाक हो सकता है। कृपया सुरक्षित रहें।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page