राज्य-राजधानी
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, अनंतनाग में दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में आज आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। घाटी के अनंतनाग जिले के हलकन गली में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।
इससे पहले, श्रीनगर के खानयार इलाके में भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। जहां एक मकान में छिपे आतंकियों की मौजूदगी की खबर पर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सुरक्षाबलों के पहुंचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उन्हें घेरे में ले लिया। इस बीच शुक्रवार को बांदीपोरा में भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों के शिविर पर हमला किया था।
आतंकी घटनाओं में तेजी, सुरक्षाबलों का सख्त रुख
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। आतंकियों द्वारा कभी सुरक्षाबलों के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है तो कभी प्रवासी मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं। सुरक्षाबल घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं और कई इलाकों में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं।
प्रवासी मजदूर बने निशाना
हाल ही में प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमलों की घटनाएं भी बढ़ी हैं। पिछले कुछ दिनों में प्रवासी मजदूरों पर हमले की यह तीसरी घटना है। आज यूपी के रहने वाले दो मजदूरों को आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले छह मजदूरों की हत्या की जा चुकी है।
सरकार के गठन के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं, लेकिन सुरक्षाबल उनकी हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं और घाटी में शांति स्थापित करने के लिए सतर्कता बरत रहे हैं।