अपराध
जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मामला कैसे शुरू हुआ ?
वाराणसी। जिले के भिखारीपुर निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल यादव की गुरुवार शाम जमीन और संपत्ति विवाद में हत्या कर दी गई। उनके दामाद और सौतेले बेटे ने संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग को लेकर उन पर हमला किया। श्यामलाल द्वारा इनकार करने पर दोनों ने मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटा।
मामला कैसे शुरू हुआ?
श्यामलाल यादव की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी से उनके एक बेटा और बेटी हैं, जबकि दूसरी पत्नी से भी एक बेटा है। परिवार में पहले भी संपत्ति और जमीन को लेकर विवाद होते रहे हैं। गुरुवार को श्यामलाल के दामाद ने घर आकर संपत्ति का बंटवारा करने की बात छेड़ी। इसके बाद उनका बेटा भी बरामदे में आ गया और बंटवारे की जिद करने लगा।
विवाद बढ़ने पर दोनों ने श्यामलाल पर हमला कर दिया। सिर और नाक पर गहरी चोटें लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, उनकी हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही राजातालाब थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा और चौकी प्रभारी विपिन पांडे मौके पर पहुंचे। एसीपी राजातालाब ने बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।