Connect with us

गाजीपुर

गाजीपुर के अभिषेक दूबे को विधि विषय में पीएचडी की उपाधि

Published

on

गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा तुलापट्टी निवासी अभिषेक दूबे को विधि (लॉ) विषय में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर द्वारा पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई है।

28 दिसंबर 2024 को जारी विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, अभिषेक दूबे की थीसिस का शीर्षक “करप्शन एंड डिवैल्यूएशन ऑफ पब्लिक इंटरेस्ट इन ब्यूरोक्रेटिक गवर्नेन्स: ए ज्यूरीडिकल स्टडी ऑफ इंडियन सिनेरियो” है। उनके शोध निर्देशक विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशीष कुमार शुक्ला रहे।

अभिषेक दूबे गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा तुलापट्टी गांव के निवासी हैं। वे स्वर्गीय बैजनाथ दूबे के पौत्र और अवनींद्र नाथ दूबे (अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता, संस्कृत) के द्वितीय पुत्र हैं। उनके बड़े भाई डॉ. अरुणेश दूबे उत्तराखंड के प्रतिष्ठित सर्जन हैं।

अभिषेक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क्वींस कॉलेज, वाराणसी और बाद में बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पूरी की। उनके परिवार का संबंध जिले के मूर्धन्य दीवानी अधिवक्ता स्व. धरणीधर दूबे से भी रहा है।

यह पहली बार है जब गाजीपुर जिले, विशेषकर करंडा ब्लॉक के किसी निवासी को विधि विषय में नैक ए++ रेटिंग वाले संस्थान से शोध उपाधि प्रदान की गई है। यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि समूचे जिले के लिए गर्व का विषय है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa