Connect with us

गाजीपुर

कुएं में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

Published

on

जमानियां (गाजीपुर)। कसारा पोखरा गांव स्थित एक निजी स्कूल के पास एक जर्जर कुएं में 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान वाराणसी निवासी राजेश विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो जमानियां में एक मोटर गैराज में काम करता था।

रविवार सुबह एक चरवाहे ने अपने जानवरों को चराते समय कुएं के पास दुर्गंध महसूस की। कुएं में झांकने पर उसने युवक का शव देखा। तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक की पहचान उसके पॉकेट में मिले कागजात के आधार पर की। प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

शव मिलने की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। परिजनों के आने तक शव को जिला अस्पताल के मॉर्च्यूरी में सुरक्षित रखा गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि राजेश पिछले कुछ समय से जमानियां में रहकर मजदूरी कर रहा था। उसकी मौत के पीछे किसी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa