Connect with us

Uncategorized

कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न

Published

on

परिवार की प्राथमिकता को लेकर दिया गया बड़ा संदेश

वाराणसी (सारनाथ) : श्री चित्रगुप्त महासमिति, वाराणसी के द्वारा आयोजित कायस्थ समाज का होली मिलन समारोह बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कायस्थ समाज ने इस भव्य समारोह में भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

कायस्थ समाज के इस समारोह में सबसे अच्छी बात जो सामने आई जिसमे हम तुम नहीं बल्कि परिवार ही सब कुछ है, को महत्व दिया गया। जिसे भी सम्मानित किया गया वो अपने परिवार के साथ सम्मानित हुआ। बच्चों के द्वारा बहुत सारे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो एक से बढ़कर एक थे, और अचंभित करने वाले थे।

रंगारंग एवं सद्भावना से परिपूर्ण समारोह में मुख्य रूप से रमेश कुमार, श्रीवास्तव, मयनकेश, विजय श्रीवास्तव, हरिशंकर सिन्हा ,राहुल सिन्हा ,प्रदीप श्रीवास्तव ,अजीत प्रकाश श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, रंजना गौड़, प्रकाश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव आदि सैकड़ो की संख्या में कायस्थ परिवार के लोग मौके पर मौजूद थे।

कार्यक्रम के संयोजक रमेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोहनलाल श्रीवास्तव ने की तथा अभिषेक निगम ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa