Connect with us

वायरल

एलन मस्क ने ‘वोक माइंड वायरस’ को बताया हत्यारा, कहा – इसके वजह से मेरे बेटे की हो गई मौत

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

स्पेसएक्स और टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जेंडर बदलने की प्रक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा कि, जेंडर बदलने की सर्जरी को असल में बच्चे की हत्या और नसबंदी करने जैसा है। यह एक वायरस है। यौवन अवरोधकों के उपयोग की आलोचना करते हुए उन्होंने दावा किया कि वे नसबंदी दवाएं हैं जिसका उपयोग यौवन को रोकने के लिए किया जाता है और यह एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को रोककर काम करता है, ये वे हार्मोन हैं जो आपके शरीर को यौवन से संबंधित परिवर्तनों से गुजरने के लिए प्रेरित करते हैं।

एक्स (ट्विटर) सीईओ ने कहा कि उनके बेटे जेवियर, जिसका नाम विवियन जेना विल्सन था, के साथ उनके अनुभव ने उनकी आंखें ‘वोक माइंड वायरस’ के प्रति खोल दीं। उन्होंने अपने बेटे जेवियर के जेंडर बदलने के बारे में खुलकर बात की है। असल में उन्होंने जेंडर बदलने की जो प्रक्रिया है, उसका खुलकर विरोध किया है और कहा है कि इसकी वजह से ही उनका बेटा उनसे दूर हो गया।

अपने बेटे के बारे में पीड़ा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि, वैक्सीन माफियाओं के कारण मेरा बेटा जेवियर मारा गया। जिस दिन मेरा बेटा मरा उसी दिन मैंने तय कर लिया कि जिंदगी भर फर्जी लिबरल के खिलाफ लडूंगा। ये फर्जी लिबरल राक्षस हैं, ये लोग किसी खतरनाक वायरस से कम नहीं हैं। मुझसे झूठ बोल कर चालाकी से दस्तावेज़ साइन करवाए गए, उस समय कोविड की वजह से बहुत कन्फूशन था, मैं कुछ समझ नहीं पा रहा था। मुझ से कहा गया की अगर मेरे बेटे ज़ेवियर को प्यूबर्टी ब्लॉकर्स नहीं दिए गए तो आत्महत्या कर लेगा। मुझे लगा वो वैक्सीन दे रहे हैं जबकि वो उसे सेक्स चेंज करने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दे रहे थे। यह लोग राक्षस हैं, मेरा बेटा मर गया, उसके बाद मैंने तय किया की मैं इस लिबरल वायरस के खिलाफ लडूंगा।

Advertisement

दरअसल, साल 2022 में जेवियर ने अपना जेंडर चेंज करवाया था और एक ट्रांसजेंडर के रूप में सामने आए थे। जेवियर ने अपना नाम भी बदल लिया और विवियन जेना विल्सन नाम रख लिया। इतना ही नहीं, उसने एलन मस्क से भी नाता तोड़ लिया। तब जेवियर ने कहा था कि वो अब किसी भी तरह से अपने जैविक पिता से संबंध नहीं रखना चाहते‌। तब जेवियर की उम्र 18 साल हो चुकी थी। जेंडर चेंज करवाने के बाद विवियन जेना बने जेवियर ने अपने नाम के साथ लगे पिता एलन मस्क के सरनेम को हटाकर अपने नाम के साथ मां का सरनेम जोड़ लिया था।

ऐसे लोगों को जेल भेजना चाहते हैं एलन मस्क –

एलन मस्क ने डॉक्टरों द्वारा बच्चों के लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे काम को बढ़ावा देने वालों को जेल में होना चाहिए। मैंने अपना बेटा खो दिया है, क्योंकि इस प्रक्रिया के बाद तो आपका बेटा मर जाता है। इसलिए मैं कहता हूं कि मेरा बेटा जेवियर मर गया और उसे ‘वोक माइंड वायरस’ ने मारा और इसके बाद ही मैंने इस ‘वोक माइंड वायरस’ को खत्म करने की कसम खाई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa