वाराणसी
होटलों की मनमानी वसूली पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग
वाराणसी महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष एवं पूर्व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर सुनीता सोनी ने जिला प्रशासन व डीसीपी काशी जोन से मांग की है कि दशाश्वमेध, लक्सा, भेलूपुर व आदित्य थाना क्षेत्र के होटलों में श्रद्धालुओं से की जा रही मनमानी वसूली पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज कुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं से होटल संचालक 1000-1500 रुपये के कमरों के 2000 से 4000 रुपये और 3000 रुपये के कमरों के 6000 से 8000 रुपये तक वसूल रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से होटलों को अपने रिसेप्शन पर किराया सूची प्रदर्शित करने का आदेश देने की मांग की, ताकि श्रद्धालुओं से अनैतिक वसूली पर रोक लग सके।
सुनीता सोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए प्रशासन को तुरंत प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए।