Connect with us

गाजीपुर

हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी की स्मृति में जरूरतमंदों में कंबल वितरित

Published

on

बहरियाबाद (गाजीपुर) जयदेश। बहरुल उलूम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, बहरियाबाद के संस्थापक और शिक्षाविद हाफिज अब्दुल मन्नान अंसारी (रह.) की स्मृति में सोमवार को एक जनकल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक और सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल वाजिद अंसारी ने करीब 300 विधवा, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कम्बल वितरित किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरियाबाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने कहा, “ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना एक पुनीत कार्य है। ऐसे नेक कार्यों के लिए सामर्थ्यवान लोगों को भी आगे आना चाहिए।”

इस मौके पर संस्थान की प्रबंध समिति के अध्यक्ष रहमत अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद अली, उप प्रबंधक सलीम अंसारी, मदरसा के प्रधानाचार्य अहमद अली, मास्टर आजम, लियाकत अली, दिलीप सिंह, फुरकान, हर्ष सिंह, सरवर और अफरोज सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजक अब्दुल वाजिद अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “गरीब और जरूरतमंदों की सेवा ईश्वर की कृपा से ही संभव है। यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा, जैसा कि पिछले वर्षों में किया गया।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa