गाजीपुर
हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार
पैसे के विवाद में की थी हत्या
गाजीपुर। जिले की थाना कासिमाबाद पुलिस ने बुधवार को हत्या के एक मामले में वांछित आरोपी को धरवार कला ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी अशोक राजभर (45) ग्राम धरवार कला का निवासी है और पैसे के लेन-देन के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या का आरोपी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अशोक राजभर ने पैसे के लेन-देन के विवाद के दौरान वादिनी के पति सुभाष राजभर को धक्का दे दिया था, जिससे वह पेड़ से टकरा गए। चोट लगने के कारण सुभाष बेहोश हो गए और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
घटना के बाद थाना कासिमाबाद में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए सब इंस्पेक्टर बालेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने धरवार कला ब्रिज के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया।