गाजीपुर
हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर (जयदेश)। थाना मरदह पुलिस टीम ने हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह घटना ग्राम बोगना में 5-6 जनवरी 2025 की रात को घटी थी, जिसमें स्व. जयकरन पुत्र स्व. रघुवर राम की पम्प सेट पर सोते समय हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में मु0अ0सं0 04/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मरदह, उ0नि0 डा0 सत्येन्द्र कुमार यादव और उनकी टीम को मुखबिर से सटीक सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद अभियुक्त सौरभ कुमार पुत्र रामध्यान राही को पलहीपुर मोड़, वाराणसी-गोरखपुर हाइवे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त सौरभ कुमार ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मृतक जयकरन के पोतों से विवाद व मारपीट हो गई थी, जिसके बाद से जयकरन उसे और उसके परिवार को अपमानित करता था। बदला लेने की सोचकर उसने रात में जब जयकरन पम्प सेट पर सो रहा था, तो कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाते हुए खुरपी से ताबड़तोड़ वार किए। उसने खुरपी और कपड़े छिपा दिए थे क्योंकि उन पर खून के छींटे पड़ गए थे।
पुलिस ने अभियुक्त के पास से हत्या में प्रयुक्त खुरपी (आलाकत्ल), हत्या के समय पहने गए कपड़े, जिस पर मृतक का खून था, एक सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल और 300 रुपये बरामद किए।