Connect with us

मिर्ज़ापुर

स्वयंसेवकों ने सर्व समाज के साथ मनाया मकर संक्रांति

Published

on

डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया नमन

मीरजापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मिर्जापुर नगर इकाई ने समाज में समानता और एकता का संदेश देते हुए मकर संक्रांति का पर्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क, घूरहूपट्टी में सर्व समाज के साथ हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम का आयोजन माँ जालपा शाखा के तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एकल अभियान के जिला अध्यक्ष देव प्रकाश पाठक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचार प्रमुख विमलेश अग्रहरि ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर देव प्रकाश पाठक ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का सपना था कि समाज के सभी वर्गों में समानता और एकता का भाव हो। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए संघ के स्वयंसेवक सभी जातियों के साथ मिलकर मकर संक्रांति का उत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमें यह प्रयास करना चाहिए कि समाज में ऐसा माहौल बने कि एक घर की बहू-बेटी पूरे गाँव और मुहल्ले की बहू-बेटी के रूप में सम्मानित हो।”

नगर प्रचार प्रमुख विमलेश अग्रहरि ने खिचड़ी पर्व के महत्व को समझाते हुए कहा कि खिचड़ी में शामिल विभिन्न सामग्रियाँ – दाल, चावल, मसाले, हल्दी, बरी और नमक – सामाजिक एकता और समानता का प्रतीक हैं। यह पर्व हमें हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित परंपराओं के माध्यम से आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित जनों ने एक साथ बैठकर मकर संक्रांति का प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में सभासद नीरज गुप्ता ‘बैजू’, शाखा कार्यवाह राजेश कुमार शाह, मुख्य शिक्षक आशीष शर्मा, हिमांशु, सोहन लाल, जगदीश भारती, अनुराग, दिनेश चंद, महेन्द्र कुमार, विपिन, आदर्श अग्रहरि, सुरेंद्र समेत अन्य शामिल रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa