वाराणसी
स्थानीय पुलिस के साथ रेपिड एक्सन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

लोगों को सुरक्षा का दिलाया विश्वास
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी। जिले में त्योहार स्वरूप संप्रदायिक माहौल न पनपे इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक तंत्र कमर कस चुकी है। आपात स्थिति में त्वरित कार्यवाही एवं सुरक्षा हेतु रैपिड एक्शन फोर्स के 91b बटालियन के उप कमाण्डेट रामप्रकाश यादव के नेतृत्व में जनपद के वरुणा जोन के कई थानों-कैंट,शिवपुर,चेतगंज में रूट मार्च किया। इसी क्रम में आज गुरुवार को शिवपुर थाना पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से सड़कों पर रूट मार्च किया।इस मौके पर CRPF की शाखा RAF के जवान इंस्पेक्टर भरत सिंह,उपनिरीक्षक सहरूम खाँ ,रामनवल यादव,सहायक उपनिरीक्षक शम्भूनाथ सिंह,राजेश कुमार एवम सैकड़ो की संख्या में जवान शिवपुर क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार मिश्रा एवम शिवपुर के दर्जनों उपनिरीक्षक शिवपुर थाने की भौगोलिक स्थिति एवम दंगा बाहुल्य क्षेत्रो की स्थिति का परिकलन करते हुए समस्त क्षेत्रो की खुफिया जानकारी हासिल की।इस दौरान श्रीप्रकाश यादव ने बातचीत में बताया कि द्रुत कार्य बल का वाहिनी मुख्यालय ग्रुप केंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लखनऊ परिसर बिजनौर लखनऊ उत्तर प्रदेश में स्थापित द्रुत कार्य बल गृह मंत्रालय के अधीन विशेष अस्त्र-शस्त्र से सुसज्जित व विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए एवं चयनित अधिकारियों कार्मिकों का संगठन है। इस बल का कार्य दंगा सदृश्य परिस्थितियों के उत्पन्न होने की स्थिति में शीघ्र अति शीघ्र पहुंचकर परिस्थितियों को नियंत्रित करना तथा सामान्य शांति कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करना है गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस महानिरीक्षक द्रुत कार्य बल सेक्टर नई दिल्ली के निर्देशानुसार इस वाहिनी के सभी कंपनियों को उनकी भूमिका के अनुसार दिए गए क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में संप्रदायिक दंगा एवम दंगा सत्र स्थिति में प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आवश्यक सूचना संकलित करने के लिए परिचित करण अभ्यास करने के लिए निर्देशित किया गया है।जनपद वाराणसी ग्रामीण एवम शहरी उत्तर प्रदेश 14 बटालियन वाहन दुत्कार बल के क्षेत्र में आता है परिचित तारीख नैतिक के अंतर्गत जनपद वाराणसी ग्रामीण उत्तर प्रदेश शहरी का प्रतीक करण अभ्यास दिनांक 20 अप्रैल 2022 से 26अप्रैल2022 तक B 91 बटालियन की एक प्लाटून के द्वारा किए जाने का प्रस्ताव है। प्लाटून में एक राजपत्रित अधिकारी अधीनस्थ अधिकारी तथा 57 अन्य अधिकारी शामिल होंगे अभ्यास 7 दिनों की अवधि का होगा इस दौरान स्थानीय प्रशासन के द्वारा आंतरिक सुरक्षा योजना की एक प्रति उपलब्ध कराने की आवश्यकता है ताकि आयोजक आर्य बल की भूमिका के बारे में अभ्यास किया जा सके ताकि आपातकालीन स्थिति में बटालियन कार्रवाई करने में सक्षम हो सके उसके साथ आने वाले अधिकारी को क्षेत्र के बारे में आवश्यक सूचना संकलन भी उपलब्ध कराने का श्रम करें उपरोक्त परिस्थिति करण अभ्यास हेतु इस बटालियन के श्री राम प्रकाश यादव (उप कमांडेंट) की कमान में परिचितिकरण प्लाटून जनपद वाराणसी ग्रामीण व शहरी उत्तर प्रदेश निम्नलिखित कार्यक्रम में अनुसार परिसर अभ्यास करेगी बातचीत में RAF के उपकमांडेन्ट श्रीप्रकाश यादव जी ने आगे कहा कि हम अपने जवानों के माध्यम से खुफिया तंत्र के माध्यम से वाराणसी के सभी शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र के समस्य थानाक्षेत्रों में अपना जाल बिछाकर समाज मे पल रहे समाज विरोधी कार्यो में लिप्त एवम दंगा करने एवम कराने वालों के ऊपर अपनी पौनी नजर रख उनकी बराबर निगरानी करते है और जब भी दंगा होने की स्थिति दिखाई देती है तो हम अपने जवानों के माध्यम से उन्हें सबसे पहले गिरफ्तार कर लेते है जिसके बाद दंगा की स्थिति सामान्य हो जाती है और हम और हमारी RAF की टीम आसानी के साथ उसका सामना करते हुए उसका मुह तोड़ जबाब देते हुए स्थिति को सामान्य कर लेते है।