मिर्ज़ापुर
स्कार्पियो की टक्कर से बड़ा हादसा, एक की मौत, एक घायल
मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान महाकुंभ स्नान से लौट रही एक स्कार्पियो ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा पहाड़ी के पास हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कार्पियो ने एक ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश में दोनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में भांवा गांव निवासी 30 वर्षीय जियुतराम पुत्र कैलाश गौड़ स्कार्पियो के नीचे फंस गया और लगभग 100 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार बघौड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय नीतेश पुत्र रामनारायण सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।