पूर्वांचल
सोनांचल सेवा मंच ने प्याऊ का किया शुभारंभ
ओबरा/सोनभद्र : स्थानीय नगर में सामाजिक संस्था सोनांचल सेवा मंच द्वारा चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी को देखते हुए वीआईपी रोड धोबिया नाला पर आम जनमानस के लिए प्याऊ का शुभारंभ किया। प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉक्टर विकास दुबे ने फीता काटकर प्याऊ का उद्घाटन किया।
मंच के संयोजक अशोक कुमार यादव एवं कार्यवाहक अध्यक्ष नरसिंह त्रिपाठी ने बताया कि, मंच अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए आम जनमानस के लिए इस भीषण गर्मी में प्याऊ चलाने का निर्णय लिया और आज इसका शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि, जब तक गर्मी चलती रहेगी तब तक बताशे और शुद्ध पानी की व्यवस्था धोबिया नाला पर आम जनमानस के लिए उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम में सोनांचल सेवा मंच से जुड़े हुए तमाम सदस्यों ने प्याऊ सेवा में भाग लिया। जिसमें उपाध्यक्ष शमशेर खान, महामंत्री अनूप कुमार सेठ, कोषाध्यक्ष संजय अग्रहरी, सचिव विजय विश्वकर्मा, सज्जाद अली, एडवोकेट तनवीर, प्रेम शंकर वर्मा, पवन यादव, कलाम मंसूरी, अशोक कुमार, उषा शर्मा, निर्मला भटनागर, कार्तिकेय दिवेदी, राजेश शर्मा, योग गुरु वीरेंद्र श्रीवास्तव, विभाश घटक, प्रमोद जैन, सोनू अली, प्रियांशु जैन आदि उपस्थित रहें।