मऊ
सोते समय धारदार हथियार से किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मऊ (जयदेश)। मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कंधेरी गांव में रविवार की रात खेत में पानी देने के लिए सोए किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। किसान रामसरीख राजभर (55) अपने खेत की सिंचाई के बाद मडई में सोने चले गए थे जहां रात के समय किसी ने धारदार हथियार से उनके चेहरे और गर्दन पर वार कर उनकी हत्या कर दी। सुबह परिवार के सदस्य जब मडई पहुंचे तो उन्होंने चारपाई पर रक्तरंजित शव देखा जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस अधीक्षक इलामारन, अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है, और पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।