Connect with us

गाजीपुर

सैदपुर के प्रतीक पीएम-ईबीएसबी युवा संगम फेज-V में यूपी का करेंगे प्रतिनिधित्व

Published

on

सैदपुर (गाजीपुर)। नगर के वार्ड 12 इंद्रानगर निवासी प्रतीक जायसवाल पुत्र ब्रजेश जायसवाल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 17 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पीएम-ईबीएसबी युवा संगम फेज-V में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ज्ञातव्य है कि प्रतीक जायसवाल गाजीपुर जनपद व नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी स्व. दीपचंद जायसवाल के प्रपौत्र हैं। वर्तमान में वे मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद में फाइनेंस और आईटी में एमबीए के छात्र हैं।

उन्हें प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत (पीएम-ईबीएसबी) युवा संगम फेज-V में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है।इस राष्ट्रीय पहल के तहत, प्रतीक स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (SPA) विजयवाड़ा की यात्रा करेंगे जहां वे देश के विभिन्न हिस्सों से आए युवाओं के साथ अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अनुभवात्मक शिक्षा और भारत की समृद्ध विविधता के प्रत्यक्ष ज्ञान को आत्मसात करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विविधता का उत्सव मनाने पर केंद्रित है जिसमें प्रतिभागी विभिन्न राज्यों के सामाजिक, सांस्कृतिक और विकास से जुड़ी उपलब्धियों को साझा करेंगे।प्रतीक का चयन उनके समर्पण, क्षमता और राष्ट्रीय विकास में योगदान के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस संगम का उद्देश्य भारत के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है। प्रतीक ने इसे एक सीखने का सुनहरा अवसर बताते हुए कहा, “यह मेरी पेशेवर यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह देश के युवाओं के बीच एकता और सहयोग बढ़ाने का भी मौका है।

Advertisement

मुझे गर्व है कि मुझे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।”उन्होंने अपने पिता ब्रजेश जायसवाल और बड़े भाई, ई. विनीत जायसवाल का आभार व्यक्त किया जिनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन से वह इस महत्वपूर्ण उपलब्धि तक पहुंचे हैं।

प्रतीक ने कहा, “जीवन एक सीमित अवसर है और हमें इसे भरपूर तरीके से जीने का प्रयास करना चाहिए। यह संगम हमें देश के विभिन्न हिस्सों की सांस्कृतिक और सामाजिक विविधताओं को समझने और एक मजबूत राष्ट्रीय पहचान के निर्माण में योगदान देने का मौका देगा।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page