राज्य-राजधानी
सेना के बेस पर आतंकी हमला, एक जवान घायल; सर्च ऑपरेशन शुरू

जम्मू कश्मीर। सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के सुजवां आर्मी बेस पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। आतंकियों ने बेस पास तैनात एक जवान को गोली मार दी। गोलीबारी में जवान घायल हो गया है। जवाब में सेना की तरफ से भी गोली चलाई गई। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हमला सुबह 11 बजे हुआ। आतंकियों ने आर्मी बेस पर तैनात 36 इन्फेंट्री ब्रिगेड को निशाना बनाया। हमले के जवाब में सेना के जवानों ने भी गोलीबारी की। सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर आतंकियों को खोज रही है। बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकियों ने घटना को अंजाम दिया है।
Continue Reading