वाराणसी
सीडीओ की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
जननी सुरक्षा योजना और टीकाकरण पर कड़ी हिदायत
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने जिला चिकित्सालयों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके तहत चयनित 88 सुरक्षा गार्डों की तैनाती अस्पताल के संवेदनशील स्थानों पर करने को कहा गया।
बैठक में पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का निर्णय लिया गया, जिससे एचडीयू वार्ड में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। सीडीओ ने एनएचएम कर्मियों के अप्रेजल रिपोर्ट सभी नियंत्रक अधिकारियों को पांच दिनों के भीतर प्रेषित करने के निर्देश दिए।
स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं पर जोर
सीडीओ ने अस्पताल परिसर और समस्त वार्डों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की बात कही। सीएचसी-पीएचसी पर मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का रिकॉर्ड पूरा करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही चिकित्सा इकाइयों में आधारभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर बल दिया गया।
जननी सुरक्षा योजना और टीकाकरण पर कड़ी हिदायत
सीडीओ ने प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) और जननी सुरक्षा योजना के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने पर जोर दिया। शहरी सीएचसी शिवपुर द्वारा लाभार्थियों को भुगतान में देरी पर नाराजगी जताते हुए अधीक्षक का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बच्चों के टीकाकरण में कोई बच्चा छूटने पर उसे ट्रैक कर समय पर टीका लगवाने के आदेश दिए।
सिजेरियन प्रसव की स्थिति पर नाराजगी
सीडीओ ने सीएचसी हाथी बाजार में सिजेरियन प्रसव की कम संख्या पर असंतोष व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि अगले माह तक प्रगति नहीं हुई तो संबंधित चिकित्सा अधीक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा।
कार्यक्रमों की गहन समीक्षा
बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड की प्रगति और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में जिला चिकित्सालयों के अधीक्षक, सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।